7 ऐसे बिज़नेस के तरीके जिसके द्वारा आप आसानी से हर महीने 10,000$ तक कमा सकते हो।

आज का समय youth के लिए शानदार समय है।
आज आप AI Tools का इस्तेमाल करके आसानी से $10,000 तक कमा सकते हो।
आपके पास केवल एक लैपटॉप, अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन, और अच्छा स्किल होना चाहिए।
आज मैं आपके साथ 7 ऐसे बेहतरीन AI बिज़नेस के बारे में जाकारी दूँगा, जिसको आप केवल कुछ ही घंटों में शुरू कर सकते हो।
आज आप देखते ही होंगे, कि कैसे हर बिज़नेस में AI को काम लिया जा रहा है ताकि काम को आसानी और बिना गलती के जल्दी से किया जा सके।
इसमे resources भी कम इस्तेमाल होता है। और आसानी से काम को कम खर्च में शुरू भी कर सकते हो।
तो अगर आप भी अपनी लाइफ को बदलना चाहते हो और कम मेहनत तथा समझ बुझ से कम समय मे अच्छा पैसा कमाना चाहते हो।
तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करेगा। और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी AI tools का इस्तेमाल करके आसानी से $10,000 महीने का earning कर सकोगें।
ऑनलाइन पैसे कमाने के 7 बेहतरीन AI बिज़नेस ideas
- कंटेंट राइटिंग एजेंसी शुरू करे
- यूट्यूब विडोज की स्क्रिप्ट लिखने का काम करे
- Ad कॉपी एजेंसी शुरू करे
- किसी एक विषय का ब्लॉग शुरू करे
- साप्ताहिक समाचार पत्र
- कॉपी राइटिंग सर्विसेज -ईमेल मार्केटिंग सर्विस, प्रोडक्ट का विवरण, लैंडिंग पेज कॉपी,
- बच्चों के स्टोरी की ई-बुक
चलिए अब आपको इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी देते है
कंटेंट लिखने वाली एजेंसी-
आज के समय मे आप जो भी internet पर देखते हो, चाहे वो writing form में हो या फिर video form में वो सब content से बने होते है।
चाहे वो blog हो, website हो या फिर press release, ये सब content से ही बने होते है और बिना content के इनका कोई अस्तित्व नही है।
और online पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका भी है।
लेकिन क्या आपको पता है कि नए startups और businesses इस काम को ज्यादातर बाहर से करवाते है जैसे कि freelancers.
जरा आप इस content writing agency को ही देखे।

Laura जो कि content writer है ये अपनी इस service को average $100 पर sell करती है और अगर monthly देखे तो $5000 – $6000 तक average कमाई कर लेती है।
Saadat भी इसी तरह से content writing service देकर $4000 – $5000 कमा रहा है।

आप ऐसे हज़ारो लोगो को fiverr और upwork जैसी freelancing website पर service देकर online पैसे कमाते देख सकते हो।
अब आप के मन मे ये चल रहा होगा कि rayan मैं कैसे content writer बन सकता हूँ, और कैसे quality से भरपूर content लिख सकता हूँ, वो भी बिना grammar mistakes किए।
तो यही AI tool आपके काम को आसान बनाता है, जिसकी मदद से आप केवल कुछ ही seconds में कंटेंट को लिख सकते हो। जिसमे से कुछ free है तो कुछ paid tools है।
चलिए पहले Chat Gpt के बारे बताता हूं।
Chat Gpt एक free AI tool है जो कि आपके problems का solutions कुछ ही seconds में दे देता है। आप चाहे तो इससे किसी भी तरह के प्रश्न पूछ सकते है। और ये आपको हर possible जबाब देने की कोशिश करेगा।
चलिए मै इसका इस्तेमाल करके दिखाता हूं।
इसको use करने के लिए सबसे पहले आप इस https://chat.openai.com/auth/login link पर click करके website पर आ जाओ।

अब आप account बना कर login कर लो, अब आपके सामने नीचे की तरफ एक input box दिखाई देगा। अब इसमें अपना topic डाल कर enter press करो।
उदहारण के लिए हम मान लेते है कि हमारे client को ‘creative birthday ideas for a 5 year old’ topic पर आर्टिकल चाहिए।
तो मैं input box में ‘share some creative birthday ideas for a 5 year old’ लिख देता हूं और जब enter press करता हूं, तो मुझे ये 3 ही seconds मे ही बेहतरीन birthday ideas को निकाल कर दे देता है।

तो चलिए मै अब इसे इन ideas पर 100 words लिखने का निर्देश देता हूं।
तो मैं input box में लिख देता हूं “expand on these ideas and write 100 words on each of these”.

और इसने हमे तुरंत ही सभी ideas पर 100 words लिख कर दे दिया।
अब सिर्फ इस article में आप introduction और conclusion को add करके अपने client को deliver कर दो।

और यदि आपको कुछ इसमे पंसद नही आता है तो आप Regenerate पर click करके article का नया variation बना सकते हो।
जरा सोचिए आप ऐसे दिन में कितने articles तैयार कर सकते हो। और इससे कितना पैसा कमा सकते हो।
अब हो सकता है कि आपके मन मे ये भी विचार आये की अगर ये इतना आसान है तो कोई भी इस काम कर सकता है।
ये संभव है लेकिन मै आपको बता दु, कि fiverr पर clients को manage करना आसान नही होता है। इसके लिए आपके पास अच्छी communication skill होनी चाहिए। ताकि आप clients को convence कर सको, और उनसे काम ले सको।
इसके लिए पहले ‘freelancing business’ को समझना होगा।
जिसके लिए आप skillshare platform का इस्तेमाल कर सकते हो। क्योकि यहाँ बेहतरीन courses मौजूद है जो कि experienced freelancers के द्वारा बनाए गए है।

और यहाँ केवल platform का subscription लेकर सभी तरह के courses को देख सकते हो, आपको यहाँ दूसरे platforms की तरह अलग अलग courses को खरीदना नही पड़ेगा।
एक बार आप skill को सीख लोगे, उसके बाद आपको करना ये है कि fiverr पर जाओ और वहाँ पर अपने content writing service को दो। और पैसे कमाओ।
यूट्यूब विडोज की स्क्रिप्ट लिखने का काम करे
आज इंटरनेट पर कंटेंट को पढ़ने के मुकाबले वीडियो कंटेंट को देखना ज्यादा prefer किया जाता है। और इसका सबसे बेहतरीन example youtube है।
आज किसी भी तरह के youtube वीडियो को बनाने के लिए एक अच्छे script की जरूरत पड़ती है। ताकि वीडियो में दी गयी infromation को audience आसानी से समझ सके।
यही आपके लिए एक बेहतरीन opportunity है। और आप AI Tool का use करके script को लिख सकते हो तथा अपने clients को deliver सकते हो। अपनी इस service को आप fiverr का use करके clients को दे सकते हो।
आपको मै यह example के साथ बताता हूं।